आज मैं जो आपको हैक बताने जा रहा हूं वह उन लोगों के लिए है जिनकी आई साइट कमज़ोर है और जो लोग नज़र का चश्मा लगाते हैं।
दोस्तों, आमतौर पर चश्मा लगाने वालो के साथ या जिनकी नज़र कमज़ोर होती है काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, खास तौर पर जब उनके चश्मे में कोई प्रोबलम आजाए या नज़र का चश्मा कहीं गिर जाए , या खो जाए तो मानो उनकी ज़िंदगी ही रुक जाती है।
हैक पर आने से पहले में आपको एक रोचक बात बताता हूं उन लोगो की जिनकी आंखें कमज़ोर होती है , कमज़ोर आंखें होती हैं लेकिन इसका असर मनोवैज्ञानिक तौर पर उनकी सुनने की क्षमता पर भी पड़ता है, उदाहरस्वरूप अगर कोई आदमी कुछ दूरी से आपको कोई कुछ बताता है या कोई सवाल पूछता है तो अगर वो आदमी आपको सही नज़र आ रहा है तो आप उसकी बात समझ जाएंगे लेकिन अगर वो आपको धुंदला दिख रहा है तो उसकी कही हुई बात आपको समझ नहीं आयेगी और आप उसे दोबारा बोलने को कहोगे, ऐसा मनोवैज्ञानिक तौर पर होता है।
तो अगर आप चश्मा लगाते हैं तो आपको ये पता होगा के अगर हमारा चश्मा अगर टूट जाए या कहीं गिर जाए तो हमारी दुनिया कितनी बेरंग और सूनी सूनी हो जाती है।
अगर किसी स्तिथि में आपके साथ ये समस्या आजाए और आप किसी काम या किसी रास्ते के बीच में हैं तो आपको सिर्फ ये एक छोटा सा काम करना है कि अपना सेलफोन निकालना है और उसका रियर कैमरा ऑन करना है।
स्क्रीन पर आप देखिए जैसे हम कोई फोटो लेते हैं, आप आश्चर्यचकित हो जाएंगे क्योंकि बिना चश्मे के भी आपकी स्क्रीन जो कि आपकी आंखों के करीब है आपको बिलकुल साफ नज़र आएगा।
चाहे आपकी नज़र की पावर कुछ भी हो, नंबर का एक्सिस कुछ भी ही आप अपने फोन के कैमरे से बिल्कुल ठीक देख सकते हैं।
दोस्तो एक बार में एक समुद्र के किनारे पर अपने दोस्तों के साथ नहा रहा था तभी एक लहर आई और मेरा पावर का चश्मा बहा कर ले गई , तब में जैसे तैसे करके अपनी कार तक आया उस में से अपना फोन चेक करने के लिए निकाल तो अचानक कैमरा ऑन हो गया और ये हैक मेरे सामने आया जिसने मेरी बहुत मदद की।
तो आप भी अभी ट्राइ कीजिए और कमेंट में बताइए ये आपके केस में काम करता है या नहीं, जवाब अगर हेल्पफुल लगे तो उपवोट करना मत भूलिए गा ।




























